समाचार निर्देश शब्बीर तावडू- बिलासपुर मार्ग पर गांव फतेहपुर स्थित रिलैक्सो कंपनी के वेयरहाउस में अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिसमें करोड़ों रुपए का रखा सामान जलकर राख हो गया। आग को बुझाने के लिए नूंह, (तावडू) भिवाड़ी, गुरुग्राम, रेवाड़ी, पलवल आदि कई जिलों से दमकल विभाग की गाड़ियां करीब 17 गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी।रिलैक्सो कंपनी वेयरहाउस सुपरवाइजर रविंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात 8 बजे उन्हें वेयरहाउस में गत्ते के कार्टून में आग की खबर एक कंपनी कर्मचारी ने दी। सूचना मिलते ही आग बुझाने का प्रयास किया गया व इसकी सूचना मेवात (नूंह) दमकल विभाग को दी गई। उन्होंने बताया कि कंपनी के अंदर फंसे कर्मचारियों को किसी तरह बाहर निकाला गया। जिसमें 25 वर्षीय मोनू निवासी अलीगढ़ आग की चपेट में आ गया जिसे तावडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही तावडू पुलिस व बिलासपुर पुलिस भी सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। आग लगने की सूचना पाकर एसडीएम नूंह अश्विन कुमार और तावडू तहसीलदार शालिनी लाठर ने तुरंत राजस्व कर्मचारियों को मौके पर भेजा।लैंडिंग फायरमैन युसूफ खान ने बताया कि गोदाम के अंदर अधिकतर प्लास्टिक रबड़ उत्पाद भरे हुए थे, जिसके कारण आग ने भीषण रूप ले लिया। जिसने कुछ ही मिनटों में वेयरहाउस को अपनी चपेट में ले लिया आग पर काबू पाने के लिए कई जिलों से दमकल विभाग की 17 गाड़ियों को बुलाना पड़ा। राजस्व विभाग के पटवारी समसुद्दीन ने कहा कि कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जाएगा। तावडू दमकल विभाग कर्मी जाकिर, युसूफ खान, गगन, महेंद्र सिंह, रविंद्र धारीवाल, अजीत सिंह चौहान, सुखबीर सिंह के अलावा विभिन्न जिलों से आए दर्जनों कर्मचारी आग बुझाने में जुटे रहे।