- बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उत्तम शिक्षा आवश्यक: संदीप गर्ग
लाडवा मानव गर्ग: लाडवा की रोटरी क्लब ने गांव मथाना के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में आरओ सहित वाटर कूलर लगवाया। प्रोजेक्ट चेयरमैन अमित सिंघल ने बताया कि इस स्कूल में 400 बच्चे पढ़ते हैं। जिसमें ज्यादातर इंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चे हैं। जिन्हें सुविधाओं की अत्यंत आवश्यकता है जिसे देखते हुए इस स्कूल में वाटर कूलर व आर ओ लगवाया गया। क्लब के सचिव विकास सिंघल ने कहा कि गत सर्दियों के मौसम में इस स्कूल में सभी बच्चों को जुते व जर्सियाँ भेंट की गई थी और तभी बच्चों की स्थिति को और स्कूल की आवश्यकता देखते हुए मुख्यातिथि संदीप गर्ग ने स्कूल में रोटरी क्लब के माध्यम से वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की और अब गर्मी के मौसम को देखते हुए इसमें वाटर कूलर लगवाया गया। जिसका उद्घाटन मुख्यातिथि के रूप में स्टालवार्ट फांऊडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने किया। वाटर कूलर के उद्घाटन पर मुख्यातिथि संदीप गर्ग ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद की जरूरतों को कुछ हद तक पूरा करना है और इसके लिए वो निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होनें बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सुखद व अच्छे भविष्य के लिए उत्तम शिक्षा आवश्यक है और उसके लिए बच्चों को ध्यान लगाकर व एकाग्रता के साथ पढ़ना चाहिए और साथ ही उन्होनें रोटरी क्लब को भी उनके अच्छे कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल इंचार्ज मंजू ने क्लब् का इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया। मौके पर विकास सिंघल, राकेश खुराना, दुर्गेश गोयल, भूपिन्द्र सिंह, रविकांत गिरधर, दीपक सिंघल, ऋषभ सिंघल, माया देवी, सविता, सुमन रानी, कृष्ण कुमार, शोभा, मनीषा कौशिक, नीलकंठ, निर्मला देवी सहित क्लब के अन्य सदस्य, शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।