- संघठन द्वारा जनता की सुरक्षा हित मे पुलिस के ऐसे कार्यो को बताया सराहनीय
- समारोह में एकत्र संघठन द्वारा पत्रकारों के हित मे उठाई आवाज
कदौरा/जालौन – जनपद में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा किये गए बड़े खुलासे को लेकर ग्रामीण पत्रकार संघठन प्रदेश अउपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी व जिलाध्यक्ष शालिग्राम पांडेय व टीम द्वारा एक समारोह के जरिये उक्त टीम को सम्मानित किया एव संघठन में जनपद के कोने कोने से आये पत्रकारगणों द्वारा भेंट कर टीम को धन्यवाद दिया गया वही पत्रकार हिट में संघठन द्वारा आवाज उठाई गई एव पत्रकार उत्पीड़न सहित अन्य मुद्दों पर उच्चाधिकारियों से चर्चा की गयी।ज्ञातव्य हो कि पत्रकार हित मे सजग ग्रामीण पत्रकार संघठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी व जिलाध्यक्ष शालिग्राम पांडेय की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को जनपद सिटी सेंटर में आयोजित किया गया जिसमें संचालन नसीम सिद्दकी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में जनपद के कदौरा कोंच कालपी रामपुरा एट झांसी कुठौंद व अन्य तहसील ब्लाकों से आये संघठन पदाधिकारी की मौजूदगी में टीम सहित पहुंचे पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा सर्वप्रथम मा सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए उसके बाद कार्यक्रम में संघठन प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में समस्त जिला कार्य कारिणी द्वारा पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम को माला पहनाकर सम्मानित किया वही संघठन पदाधिकारी श्रवण कुमार द्विवेदी व जिलाध्यक्ष सालिगराम पांडेय व नसीम सिद्दकी टीम के जिला पदाधिकारी में कदौरा से संघठन जिला उपाध्यक्ष भरत दुबे नगर अध्यक्ष इदरीश खान गुलाब पाल रानू मंसूरी बबलु प्रभाकर द्विवेदी अजय साहू सहित अन्य के द्वारा पुलिस अधीक्षक को स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एव मंच से भरत दुबे पत्रकार द्वारा कहा गया कि पत्रकार संघठित रहे एव पत्रकारिता जगत में खबरों का प्रसार व समाचार आधार सहित लिखे एव किसी प्रकार का उत्पीड़न होने पर तत्काल संघठन को अवगत कराएं साथ ही पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ मैत्री वत व्यवहार कर समाचार सूचनाएं उपलब्ध कराई जाए।वही प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी व जिलाध्यक्ष सालिगराम पांडेय द्वारा कहा गया कि पुलिस अधीक्षक सम्पूर्ण थानो में सम्बन्धित क्षेत्र के संघठन पदाधिकारियो के साथ समन्वय बनाते हुए हर शुक्रवार को बैठक करे एव पत्रकारों के साथ उत्पीड़न न किया जाए एव खबर प्रकाशन के विरोध में फर्जी शिकायत पत्रकार के खिलाप यदि दी जाए तो जुसमे सीओ स्तर से जांच कराकर ही मामला पंजीकृत हो अन्यथा निर्दोष होने पर उनके खिलाप फर्जी मुकदमे न लगाएं जाए।वही पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा कहा गया कि पत्रकारों का उत्पीडन नःही होने दिया जाएगा ऐसी कोई स्थिति समझ मे आआये भी तो उनके सीयूजी पर सम्पर्क करें जिससे जांच पड़ताल में शही निष्कर्ष पर ही कार्यवाही की जा सके।