समाचार निर्देश सोहना/ राजेन्द्र कुमार होटला – नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 21 से पार्षद की उम्मीदवार सुनीता सैनी अपने वार्ड नंबर 21 डोर टू डोर जाकर जनता से वोट की अपील कर रही हैं! अपील आगामी मतदान की तारीख 19 जून को लेकर चुनाव प्रचार तेज कर दिया है! जहां उन्हें लोगों का प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है! वही उनके समर्थक भी घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे है! गली-गली में वोट मांग रहे है!सुनीता सैनी का कहना है कि वो जहां भी जा रही हैं ! वही पूर्व पार्षद रहे उनके पति मुकेश सैनी के की कामों की सराहना सुनने को मिल रही है! लोगों का कहना है पूर्व मे रहै पार्षद मुकेश सैनी द्वारा वार्ड मे कराये ताबड़तोड़ कार्यो की बदौलत जनता अबकी बार उनकी पत्नी को दूसरी बार बनाने का कार्य करेगी इस मोके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहै!