- नवनियुक्त पार्षद भी नहीं दे रहे हैं ! सफाई व्यवस्था पर ध्यान !
समाचार निर्देश सोहना/ राजेन्द्र कुमार होटला – सोहना नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 9 गांव जख्खोपुर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है! सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है। जलापूर्ति विभाग के नलों के आने का भी कोई निर्धारित समय नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बह रहा है। समस्या केे समाधान के लिए स्थानीय लोगों द्वारा कई बार नवनियुक्त पार्षद व संबंधित अधिकारियों से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। गंदगी के ढेरों के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। गंदगी के कारण वार्ड में बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है। सरकार के स्वच्छता अभियान पर प्रश्न चिह्न उठने लगा है। गंदगी से बजबजाती नालियां, सड़कों पर कीचड़ युक्त गंदा पानी , उठती दुर्गध, फैलते संक्रामक रोग व बिजली के जर्जर तार। यह सब देखने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है, आप सोहना नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 9 गांव जख्खोपुर पहुंच जाइए। इस गांव के लोग विकास के इंतजार में हैं और गांव अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। गांव के जय सिंह नाटोलिया, मुकेश कुमार, महेश प्रजापति, बन्टी जख्खोपुरिय आदि ने बताया कि सड़कों पर कूड़े के ढ़ेर लगे रहते हैं। घरों का गंदा पानी नालियों के जगह सड़कों पर भरा रहता है। गंदगी से नालियां बजबजाती रहती हैं! और उससे दुर्गध उड़ रही है। महेश प्रजापति ने कहा कि अत्यधिक गंदगी होने से गांव में संक्रामक रोग फैल रहे हैं। पीने के पानी के लिये पूरे गांव पानी सप्लाई चलाने के लिए कोई कर्मचारी तैनात नही है, ग्रामवासी अपनी मनमर्जी से पानी सप्लाई के ट्यूवेलो को चलाते हैं। जमकर पानी का दोहन हो रहा है। बिजली के जर्जर तारो से गांव में खतरा मंडराता रहता है। अब देखना यह होगा कि संबंधित अधिकारी इस वार्ड की कब सुध लेते हैं ।