समाचार निर्देश शब्बीर तावडू – ब्लॉक के गांव कलवाड़ी में चौपाल में बने आंगनवाड़ी केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विलेज हेल्थ न्यूट्रिशन डे VHND मनाया गया व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन महिला एवं बाल विकास की तरफ़ से इस कार्यकर्म में विशेष योगदान दिया गया इस मौके पर विशेष रूप से बुलाए गए। खंड संयोजक संदीप शर्मा ने स्वास्थ्य के साथ साथ मीटिंग में उपस्थित महिलाओं आशा वर्कर आंगनवाड़ी वर्कर को जल संरक्षण व जल की महता पर विशेष जोर दिया जल संरक्षण जागरूकता अभियान भी चलाया गया ANM सुदेश जी ने कुपोषण काली खांसी व कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचने के लिए टीका करण ज़रूर जरुर करवाएं जो की बहुत ज़रूरी है आशा वर्कर ने कुपोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी 6 महीने तक बच्चों को मां का दूध पिलाना चाहिए क्योंकि मां का दूध बहुत ही पौष्टिक और ताकतवर होता है 6 से 8 महीने तक हरी दाल का पानी दलिए का पानी पिलाना चाहिए और गर्मी के इस मौसम में ORS का घोल बड़े व बच्चों के लिए पीना बहुत ज़रूरी हैं इस VHND मीटिंग में आई महिलाओं को आशा वर्कर के माध्यम से ORS के पैकेट भी बांटे गए इस मीटिंग में सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता व सभी हेल्पर व गांव की सभी आशा वर्कर और उपस्थित महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे में बताया जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के खंड संयोजक संदीप शर्मा ने सभी ग्रामीण महिलाओं को जल की महत्त्वता और जल संरक्षण के बारे में भी जागरूक किया और कहा की महिलाओं की जल संरक्षण अभियान में अहम भूमिका है! जल संरक्षण के परती महिलाओं के अंदर जागरूकता फैलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं।गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजू राजबाला सुमित्रा धीरू बाला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ए एन एम सुदेश व उनके सहयोगी गौतम युनुस सक्षम युवा निजामपुर आशा वर्कर शशि बाला, पूजा, सरोज, सरिता हेल्पर, सविता, सरोज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।