दिलीप सिंह इटावा उत्तर प्रदेश – विश्व स्तरीय टॉप 10 की सूची में शामिल वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान में सृष्टि पुत्री श्री रामप्रवेश यादव ने प्रवेश परीक्षा को पास कर कक्षा 9 में दाखिला लिया है।
यह प्रवेश साक्षात्कार के बेहतर पहलुओं को सफल करके एवं पिछली क्लास के अच्छे स्कोर को देखते हुए सृष्टि नामक बालिका को मिला है जो पिछले 2 वर्षों से हिंदुस्तान डिफेंस अकैडमी भरथना इटावा में शिक्षा प्राप्त कर रही थी।
आपको बता दें यह बच्ची गाजीपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है जो अब राजस्थान के वनस्थली विद्यापीठ में प्रवेश पाकर अपने लक्ष्य को पूरा करेगी। वनस्थली विद्यापीठ में पढ़ाई के साथ साथ हवाई जहाज उड़ाने, हॉर्स रेसिंग और नृत्य गान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी के चलते यह स्कूल देश में प्रथम स्थान पर है जो केवल गर्ल्स को बेहतर सुरक्षा के साथ बेहतर तैयारी कराता है।
2 जून को प्रवेश लेने के बाद सृष्टि को ढेर सारी बधाई मिल रहीं हैं। सृष्टि के परिवारजनों को आशा है कि बच्ची बनस्थली से अपने लक्ष्य को हासिल करके की लौटेगी।