समाचार निर्देश कैथल कुलभूषण शर्मा – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैथल के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश नरेश कत्याल के आदेशानुसार विश्व पेपर बैग दिवस के उपलक्ष पर जागरूकता शिविर का आयोजन जिला वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र जिला कोर्ट, के बाहर किया गया। इस अवसर पर मुक्चय न्यायिक दंडाधिकारी दानिश गुप्ता,पैनल अधिवक्ता दवेन्द्र सिंह राणा ने कोर्ट में आमजनों को पेपर बैग बांटे और उन्हें पोलीथिन प्रयोग न करने बारे जागरूक किया गया। इस अवसर पर लांयस क्लब कैथल सिटी के प्रधान अमित सेठ और अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुक्चय न्यायिक दंडाधिकारी दानिश गुप्ता ने बताया कि हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के द्धारा भेजी गई ट्रैवलर वैन के माध्यम से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव सजूमा और गांव गुहणा में जाकर कानूनी जागरूकता के बारे में जागरूक किया। इस शिविर में पैनल अधिवक्ता चरण सिंह ने स्कुल के छात्र-छात्राओं को विश्व पेपर बैग दिवस और मुक्रत कानूनी सहायता योजना के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के बजाय पेपर बैग का उपयोग करना चाहिए और हमें लोगों को इसके बारे में विस्तृत रूप से जागरूक करना होगा। आज के समय में पोलीथिन का उपयोग इतना बढ़ गया है कि प्रदूषण चरम सीमा पर है और यह हमारे वातावरण के लिए बहुत हानिकारक है। आज के समय पेपर बैग हमारे समाज की जरूरत बन गई है। पेपर बैग 100 प्रतिशत रिसाईकल हो सकता है। पेपर बैग बनाने में कम उर्जा खपत होती है। पेपर बैग का उपयोग खाद बनाने में भी किया जा सकता है। मुक्चय न्यायिक दंडाधिकारी दानिश गुप्ता ने बताया कि 13 अगस्त 2022 (शनिवार) को न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति अपने केस / विवाद का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम करवाना चाहता है तो वह संबधित अदालत में या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कैथल में संपर्क कर सकता है।