समाचार निर्देश कैथल कुलभूषण शर्मा – शहर में अपराध व अपराधियों पर कारगर अंकुश लगाने के लिए एसपी मकसूद अहमद के नेतृत्व में कैथल पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों के सार्थक परिणाम के दृष्टिगत शहरी व्यापार मंडल एवं कैथल पेंट युनियन द्वारा एसपी मकसूद अहमद को सम्मानित किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार की दोपहर कार्यालय पुलिस अधीक्षक में शहरी व्यापार मंडल एवं कैथल पेंट युनियन के सदस्यों द्वारा गुलदस्ता भेंट करके एसपी मकसूद अहमद को सम्मानित किया गया। युनियन के सदस्यों ने एसपी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एसपी मकसूद अहमद की निष्ठा, विवेकशीलता व दुरदर्शी सोच के कारण जिला कैथल में अपराध और अपराधियों पर निरंतर रुप से शिकंजा कसा गया है। कैथल पुलिस द्वारा उनके कुशल नेतृत्व में कई बडे-बडे मामलो को सुलझाते हुए अपराधियों को सलाखों पीछे भेजने का काम किया गया है। जिस कारण जिला में अमन एवं शांति है तथा इसके साथ-साथ आमजन का पुलिस पर विश्वास कायम हुआ है। युनियन के सदस्यो ने एसपी का आभार व्यक्त करते हुए कहा व्यापारी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे है। इस दौरान शहरी व्यापार मंडल के प्रधान सिंकदर गुप्ता एवं कैथल पेंट युनियन के प्रधान प्रवेश खुराना, उपप्रधान राजु, मीडिया प्रभारी मंदीप, कैशियर कपिल गुगनानी, सैक्टरी सुमित गुगनानी सहित अन्य सदस्य मौजुद रहे। एसपी द्वारा सम्मानित करने वाले शहरी व्यापार मंडल एवं कैथल पेंट युनियन के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया गया तथा उन्होने कहा कि इस प्रकार सम्मानित करने से उनके अंदर एक नई उर्जा का संचार हुआ है तथा समस्त कैथल पुलिस द्वारा आगे भी निरंतर बेहतर कार्य करते हुए क्षेत्र में कानून एंव व्यवस्था को बनाए रखा जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.