दिल्ली : शिरोमणी अकाली दल दिल्ली प्रदेश कौर कमेटी की मीटिंग दल के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित की अध्यक्षता में पार्टी के रकाबगंज साहिब स्थित कार्यालय में हुई जिसमें बीबी रणजीत कौर एवं अमरीत सिंह खानपुरी को प्रवक्ता एवं कमेटी के टैगोर गार्डन से पूर्व सदस्य तेजपाल सिंह को कार्यालय सचिव नियुक्ति करने के साथ साथ कई अहम फैसले लिये गये। समुची टीम की घोषणा भी जल्द करने की बात जत्थेदार अवतार सिंह हित के द्वारा कही गई।शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित ने बताया कि दिल्ली के सभी 46 वार्डों के इन्चार्ज भी नियुक्ति किये जायेंगे जो अपने अपने वार्ड में पार्टी का प्रचार करते हुए वार्ड टीम गठित करेंगे। उन्होंने बताया कि सिख बच्चों को मानियोरिटी सर्टिफिकेट लेने के लिए काफी दिक्कत पेश आती है जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि शिरोमणी अकाली दल के कार्यालय मंे सिख मानियोरिटी सैन्टर संगत सेवा केन्द्र के नाम से खोला जायेगा जहां पर सिख बच्चों के मानियोरिटी सर्टिफिकेट के साथ साथ दिल्ली सरकार की अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही स्कीम जिसमें बच्चों की फीस माफी से लेकर लोन आदि की सुविधाएं हैं उनकी जानकारी देने के साथ साथ इच्छुक लोगों के फार्म भी भरवाये जायेंगे और इसी तरह के केन्द्र दिल्ली के सभी जोन में खोले जायेंगे ताकि बच्चों को अपने नजदीक ही यह सुविधा मिल सके।जत्थेदार हित ने बताया कि इसके इलावा मध्यस्था सैल भी शुरु किया जा रहा है जिसमें रविन्दर कौर बत्रा के साथ अन्य वकीलों की टीम के द्वारा लोगों के पारिवारिक झगड़ों का निपटारा किया जायेगा। दिल्ली के सभी 46 वार्डों में शिरोमणी अकाली दल द्वारा शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सहयोग से कीर्तन समागम करवाए जायेंगे जिसमें समय समय पर अमृत संचार के कार्यक्रम भी होंगे। जत्थेदार हित ने बताया कि पार्टी की मैम्बरशिप शुरु करने हेतु भी प्रस्ताव पास किया गया जिसके चलते आने वाले दिनों में दिल्ली के सभी 46 वार्डों में सदस्यता अभियान पार्टी की विचारधारा से सहमत लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया जायेगा।जत्थेदार अवतार सिंह हित ने कहा कि जब से हरमीत सिंह कालका जिन्हें वैसे तो वह अध्यक्ष मानते ही नहीं हैं क्योंकि वह संगत के चुने हुए प्रधान ना होकर सरकारी मदद से बने जबरदस्ती के प्रधान है पर जबसे उन्होंने प्रधानगी का कार्यभार संभाला है दिल्ली के गुरुद्वारों में आए दिन बेदबी के मामलों में बढ़ौतरी हो रही है, इसे रोकने हेतु भी गंभीरता से विचार किये गये।मीटिंग में जत्थेदार अवतार सिंह हित के इलावा बीबी रणजीत कौर, अमरीत सिंह खानपुरी, प्रितपाल कपूर, सुखदेव सिंह रायात, अमरजीत सिंह गुल्लु, तेजपाल सिंह, सुदीप सिंह, जगमोहन सिंह विरक, मनजीत सिंह भामरा, समरदीप सिंह सन्नी, अवनीत सिंह रायसन, हरविन्दर सिंह राजा, जसविन्दर सिंह रयात, सुखदेव सिंह विलखु, सुरबीर कौर आदि मौजूद रहे।