लाडवा मानव गर्ग : जादूगर रुद्राक्ष ने कहा कि संसार की सबसे प्राचीन जादूगर कला धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। इसका मुख्य कारण सरकार का इस कला के प्रति ध्यान न देना तथा मोबाइल फोन है। आज युवा पीढ़ी ही नहीं छोटे-छोटे बच्चे इस मोबाइल की चपेट में इस कदर आ गए है कि वह अपनी संस्कृति व कला से दूर होते जा रहे है। सरकार की तरफ से कोई सहायता व सहयोग न मिलने से ही यह कला लुप्त होती जा रही है।
जादूगर रुद्राक्ष शुक्रवार को लाडवा की खेड़ा धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जादूगर कला फोन के अंदर सिमट कर रह गई है। उन्होंने बताया कि वह अपनी जादूगर शो में न केवल जादूगर कला को जिंदा रखे हुए है, बल्कि वह अपने हर शो में जल बचाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को पढ़ाने व बचाने के लिए भी प्रेरित करते है। उनका मकसद केवल पैसे कमाना नहीं है, बल्कि लोगों को अपनी संस्कृति व कला के बचाने के साथ-साथ समाज में फैली बुराईयों के प्रति जागरूक करना भी है। उन्होंने सरकार से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कला को जिंदा रखने के लिए सरकार कलाकारों का सहयोग जरूर करें। इस अवसर पर अनेक कलाकार भी मौजूद थे।