समाचार निर्देश लाडवा मानव गर्ग : लाडवा की गोगा माड़ी पर स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने माथा टेका और माड़ी पर बनने वाले मुख्य द्वार की आधारशिला रखी।समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि रविवार व गुरुवार के दिन जो भी भक्त गोगा माड़ी पर आकर गोगा जी के दर्शन करता है उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को रविवार व गुरुवार के दिन माड़ी पर आकर भगवान ख्वाजा पीर, बाबा गोरखनाथ व जाहरवीर गोगा जी आदि की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इससे पूर्व गोगा माड़ी पर सेवा करने वाले सेवकों व स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग द्वारा गोगा माड़ी पर बनने वाले लगभग चार लाख रूपए की लागत से मुख्य द्वार की आधारशिला रखी गई व गोगा माडी पर जो यह द्वार बन रहा है उसमें सहयोग करने के लिए उनका आभार जताया गया। वहीं उनका वहां पर पहुंचने पर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर अमित खुराना, भगवान दास, सूबे चंद कटारिया, देवराज, संदीप गोपचा, सूरजभान, बल्ला, सचिन शर्मा, योगराज गर्ग, दलीप चंद, सोनी, पवन, उषा रानी, प्रोमिला, सीमा, रजनी, देवी, रमा, इन्द्रजीत आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.