समाचार निर्देश एस डी सेठी – वसूली से खौफजुदा अपात्र राशन कार्ड धारियों में गजब का टेंशन है। वहीं एक बार अपने को अपात्र घोषित होने की दहशत में कई राशन भी नही ले रहे हैं। वहीं राशन दफ्तरों में हजारों फर्जी राशन कार्ड धारियों ने अपने राशन कार्ड कंसीलेशन के लिए विभाग के हवाले कर दिये है। अब सरकारी तौर पर हालत ये है कि हजारों की संख्या में सरेंडर राशन कार्ड अर्जी स्वीकार तो की पर निरस्त नहीं किये हैं। हालांकि फर्जी राशन कार्डो को लेकर बीते दिनों सरकारी तौर पर खासी दहशत से अजीब स्थिति बनी थी। लोग कार्ड सरेंडर करवा ही रहे थे कि राशन दफ्तरों में भीड से रूबरू प्रशासन ने इन आदेशों को गलत बताते हुए कहा कि रिकवरी का आदेश नहीं है। इसके बाद विभाग ने कार्ड निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया को रोक दिया। जिले में अभी तक कार्ड निरस्त नहीं हुए है। दूसरी ओर प्रशासनिक खौफ के चलते कार्ड धारक राशन लेने से भी कतरा रहे हैं। लोगों का मानना है कि एक बार अपने को अपात्र बता चुके हैं तो फिर राशन लेने का कोई मामला न फंस जाएं।