समाचार निर्देश ब्यूरो बापौली कमाल हुसैन: फरीदाबाद के सैक्टर 65 में हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स हरियाणा के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र उद्घाटन कार्यक्रम में स्काउटिंग गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए पानीपत जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को राज्य अध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने सम्मानित किया। हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स हरियाणा की जिला पानीपत ईकाई के जिला सचिव विनोद वत्स शास्त्री के नेतृत्व में हिंदुस्तान स्काउट्स गाइड्स की कार्यकारिणी वर्ष 2018 से जन सेवा के कार्यों में निरंतर क्रियाशील है। शिक्षा विभाग के आदेशों के अनुसार राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित कर रही है। जिला कार्यकारिणी द्वारा प्रत्येक वर्ष पौधारोपण, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस के आयोजन के अतिरिक्त वर्ष 2021 में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से विभिन्न गतिविधियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया। शास्त्री ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के साथ मिलकर मेगा लीगल कैंपों का आयोजन, रक्तदान शिविर एवं प्रभात फेरियों का आयोजन संस्था द्वारा किया गया। राज्य सचिव नवीन जयहिंद, कोषाध्यक्ष सतेंद्र कुमार एवं जिला चेयरमैन के आदेशों की पालना एवं मार्गदर्शन में कोरोना काल में भी जरूरतमंदों के अनाज, कपड़े, दवाइयां वितरण से लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने एवं टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन जैसे सामाजिक एवं जन कल्याण के कार्य कर चुकी है। उक्त सभी सहरानीय कार्यो की बदौलत हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स हरियाणा की पानीपत ईकाई को सम्मानित किया गया है। जोकि पूरी कार्यकारीणी के सहयोग से ही उक्त सम्मान प्राप्त हुआ है।