समाचार निर्देश एस डी सेठी – 1. 8 साल पहले आज ही के दिन देश के 15वें प्रधानमंत्री बने थे नरेंद्र मोदी। 30 साल बाद किसी पार्टी को मिला था पूर्ण बहुमत। आज भी ये शब्द लोगों के जहन में होंगे। “मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी” आज ही के दिन साल 2014 में नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन से पूरे देश और दुनियां ने सुने थे। मौका नई नवेली केंद्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का। देश विदेश के करीब 4 हजार चुनिंदा लोग मौजूद थे। वहीं टी वी पर लाईव करोडों भारतवासियों ने भी इस पल को देखा। उस वक्त के राष्ट्रपति रहे प्रणव मुखर्जी। उन्होंने सबसे पहले नरेंद्र मोदी को शपथ के लिए बुलाया और शपथ दिलाई। इसी के साथ देश को 15 वां प्रधानमंत्री मिला। राष्ट्रवाद की लहर पर सवार बीजेपी ने 282 सींटे जीती थी। वहीं किसी वक्त 414 सींटे जीतने वाली कांग्रेस सिर्फ 44 सीटों पर सिमट गई। वजह साफ थे। भ्रष्टाचार, मंहगाई, कालाधन, निर्भया कांड, अन्ना हजारे का आंदोलन समेत और भी कई कारण रहे। 1984 में कांग्रेस 404 सींटें जीती थी और बीजेपी को महज 2 सींटें मिली। ये ही बीजेपी 30 साल बाद अपने बूते पर 282 सींटें लाई। साल 2019 में ये आंकडा बढकर 303 सीटों पर पहुंच गया। और मोदी दूसरी बार पीएम बनें।