समाचार निर्देश एस डी सेठी – तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कनाडा दुनिया का पहला ऐसा देश बनने जा रहा है, जहां प्रत्येक सिगरेट पर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी लिखना अनिवार्य होगा। इससे पहले, देश में तंबाकू उत्पादों की पैकेजिंग पर चेतावनी के रूप में एक ग्राफिक चित्र लगाने की नीति लागू की गई थी। दो दशक पहले शुरू की गई इस नीति को दुनियाभर में अपनाया गया है। ज्ञात हो कि .विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर हर साल 31 मई को विश्व भर में रैलियों का आयोजन कर तंबाकू के खिलाफ जागरूकता लाई जाती है। इसी के मद्देनज़र कडे नियम बनाने की कवायद जारी है। इसी कडी में अब सिगरेट पर लिखा जाएगा “हर कश में जहर है” इस प्रस्ताव पर सहमति से 2023 तक यह नियम लागू किया जाएगा। हालांकि इसमें बदलाव की गुंजाईश भी देखी जा सकती है।