समालखा कमाल हुसैन – सेवा भारती वर्षों से गरीब, निस्हाय व समाज से वंचित लोगों के बच्चों को शिक्षित करने के कार्य में लगी हुई है इसी परंपरा के अंतर्गत सेवा भारती समालखा द्वारा सेवा भारती स्कूल राजीव कालोनी ,लोढ़ा बस्ती में अध्यनरत बच्चों को नए शैक्षणिक सत्र के लिए नई पुस्तकें, पौशाकों एवं बैगों का वितरण किया गया। इस कार्य के लिए आए हुए महमानों अनुज जैन, राम प्रसाद जैन, मोहित सहगल, सुनील रुहल एवं  नरेंद्र रुहल ने सेवा भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों की सरहाना की एवं सहयोग किया। भविष्य में भी सेवा भारती समालखा को सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को सफ ल बनाने के लिए सेवा भारती के कार्यकर्ताओं में सुभाष देशवाल, विनीत बजाज ,सुभाष मलहोत्रा, डा. देवेन्द्र मलहोत्रा, रवि शर्मा, गुरुदत्त अनेजा, सुरेंद्र शर्मा, जगदीश बेलवाल व अनुसुईया प्रसाद ने सहयोग किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.