समाचार निर्देश सोहना/ राजेन्द्र कुमार होटला – सोहना कस्बे में हर वर्ष आयोजित होने वाले हरियाली तीज मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। हालांकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई वर्ष से मेले का योजन बंद था ! हरियाली तीज मेले को लेकर एसडीएम कार्यालय मे सोमवार खेल समिति व गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई ! जहा सभी लोगो की राय लेने के बाद फैसला यह लिया गया कि अबकी बार हरियाली तीज मेले का आयोजन किया जायेगा ! उक्त बोली सोहना एसडीएम जितेन्द्र गर्ग व खेल स्टेडियम समिति चेयरमैन की अध्यक्षता में छूटेेगी। जिसमें सभी विभागों के अधिकारीगण व ठेकेदार मौजूद रहेंगे। सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया हरियाली तीज मेले की खुली बोली 8 जुलाई को 12:30 पर खेल स्टेडियम कार्यालय सोहना मे छोड़ा जायेगा! बोली के समय 1,50000 की राशि सिक्योरटी जमा करानी होगी ! बोली छोड़ने के उपरांत बोली की राशि सफल ठेकेदार को मौके पर चैक, डीडी, आरटीजीएस,के माध्यम से ही जमा करानी होगी! नियमानुसार सभी शर्त मान्य होंगी! बोली कि शरते बोली से पहले बता दी जायंगी! इस मौके पर सोहना तहसीलदार शिखा गर्ग, पहलवान सतबीर खटाणा, हरीश नंदा, रॉकी जैन, टेकचंद बंसल, आदि लोग मौजूद रहे!