• शहर में किसी प्रकार की चोरी आदि को बर्दाशत नहीं किया जाएगा :- थाना प्रभारी उमेश कुमार

समाचार निर्देश सोहना/ राजेन्द्र कुमार होटला – सोहना शहर थाना पुलिस ने ऑटो की लूट करने वाले 3 आरोपियों को घटना के 24 घंटे के अंदर पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से ऑटो सहित एक  (डम्मी) बंदूक को बरामद किया है। वहीं उनके पास से एक चोरी की बाईक भी बरामद की है। सोहना शहर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आबिद पुत्र लियाकत निवासी सुडाका थाना नूंह जो हाल में आईटीआई कॉलोनी सोहना का ऑटो शुक्रवार की रात करीब 10 बजे जीडी गोयन्का कॉलेज के समीप  CNG पम्प पर CNG डलवा के लौट रहा था ! उसी समय तीन आरोपी उसके ऑटो के आगे आ गए और  टैम्पू रोक लिया तभी उनमे से एक युवक ने कनपटी पर कट्टा लगाया और  नगदी व ऑटो को छीन भाग खड़े हुए । वही आबिद पुत्र लियाकत ने 112 पर लूट पाट की सूचना पुलिस को दी ओर पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की वही थाना प्रभारी उमेश कुमार ने टीम गठित की और जांच मे जुट गई। जहा उनमे से एक आरोपी विक्रम गांव झाड़सा गुरुग्राम को पुलिस ने बस स्टैंड सोहना से धर दबोचा। शहर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने सख्ती से पूछताछ की तो लूट मे शामिल दिनेश , पवन दो साथियों का नाम पता बताया। वही 2 बदमाशों को दिनेश व पवन को वजीराबाद गुरूग्राम से धर दबोचा उसके पास लूट मे प्रयोग की गई गन (डम्मी) चोरी की बाईक जिसकी बदमाशों ने नम्बर प्लेट को बदला हुआ था बरामद की। तीनों आरोपी विक्रम , दिनेश एवं पवन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर लूटा हुआ ऑटो और नकली गन  बरामद कर ली गई है। तीनों बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि 24 घंटे के अंदर यह सफलता हासिल की गई है। उन्होंने अपनी पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने बताया कि शहर में किसी प्रकार की चोरी आदि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शरारत करने वाले लोगों पर लगातार पुलिस शिकंजा कस रही है आगे भी पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.