समाचार निर्देश एस डी सेठी – आईटीओ स्थित हिंदी भवन में ट्रू मीडिया व इंडिया नेटबुक के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ कवि विनोद पराशर द्वारा रचित पुस्तक “नया घर” के साथ ही उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर केंद्रित ट्रू मीडिया विशेषांक के विमोचन अवसर पर एक सार्थक परिचर्या का आयोजन भी किया गया।. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि व नाटककार डांं. प्रताप सहगल ने की। संचालन संजय जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। उपस्थित सभी महानुभावों को बुग्गे भेट कर एवं शाॅल उढाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर निदेशक इंडिया नेटबुक के डां. संजीव कुमार, गीतकार जय सिंह आर्य, संपादक ट्रू मीडिया के डां. ओ पी प्रजापति भी मौजूद रहे, जिनके सानिध्य में कार्यक्रम सफता पूर्ण सम्पन्न हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ताओं में साहित्यकार डां. शशि सहगल, सविता चड्डा के अलावा अन्य वक्क्ताताओं में साहित्यकार किशोर श्रीवास्तव, कवि व पत्रकार राजवृत आर्य, वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. सूरज दत्त सेठी भी उपस्थित थे। सभी वक्काताओं ने वरिष्ठ कवि विनोद पराशर द्वारा अब तक की रचित कृतियों समेत उनके संघर्ष, जीवन, हालात पर बेहद ज्ञानवर्धक, मार्मिक पहलुओं से अवगत कराया। कवि विनोद पराशर की बावत डाॅ. सेठी व सहपाठी राजवृत आर्य ने कहा कि आठ बहन दो भाईयों की श्रंखला में यहां भी बडे होने की जिम्मेदारी संभाली। सभी बहनों की शादी से लेकर अब तक की जिम्मेदारी निभाते हुए उन्होंने कलम का भी साथ निभाया। साहित्यिक परंपरा के साथ-साथ सामाजिक परंपरा के दायरे में रहकर सार्थक जीवन की परिभाषा गढने वाले विनोद भाई से सभी संघर्ष शील को सीख लेनी चाहिये।