- उपलब्धियां सुन राज्यपाल बंडारू दतात्रेय गदगद हो गए
हरियाणा/चंडीगढ़ वासु के मेहता :चंडीगढ़ में भव्य रहा हरियाणा निवास में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का तीसरा राज्यस्तरीय सम्मान समारोह। कार्यक्रम में एच एस जी की उपलब्धियां सुन राज्यपाल बंडारू दतात्रेय गदगद हो गए। नर सेवा नारायण सेवा को असलियत में धरा पर उतारत रहे हिंदुस्तान स्काउट गाइड के राज्य प्रमुख पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा,राज्य महासचिव नवीन जयहिंद और सुनील भारद्वाज की टीम के कार्यों के लिए सभी स्काउट्स का अभिनंदन करते हुए राज्य पाल हरियाणा ने कहा की सेना, एनसीसी के बाद हिंदुस्तान स्काउट गाइड एक ऐसा संगठन है जो पूर्णतया नर सेवा को समर्पित है देश के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। उन्होने कहा की वेतन पर काम अलग बात है मगर बिना किसी वेतन राष्ट्रहित में सेवा भाव से खड़े होना बड़ी बात है जिसके लिए वह संगठन का अभिनंदन करते है।
इस अवसर चण्डीगढ़ में हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाईड्स के राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में एच एस जी की और से हरियाणा निवास में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय राज्य भर के बेहतरीन स्काउट्स को सम्मानित करने के साथ ही हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाईड्स की स्मारिका का विमोचन भी किया।इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाईड्स के राज्य महासचिव नवीन जयहिंद ने अपने संबोधन में कहा की हर स्काउट और गाइड राष्ट्र के लिए एक ऐसे अवैतनिक सैनिक के रूप में तैयार किया जाता है जो स्वेच्छा से अपने जीवन को देश की अस्मिता के लिए वार दे,और देश और प्रकृति पर आई किसी भी आपदा में देश के सैनिक के साथ अग्रिम पंक्ति में खड़ा मे खड़ा मिलेगा। राज्य कार्यालय कमिश्नर सुनील भारद्वाज ने कहा की स्काउट्स द्वारा कोरोना काल में 10 हजार वोलिंटियर तैयार किए गये। साथ ही इन्हें प्रशिक्षित कर आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थानों पर तैनात भी किया है और वे लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहे । कार्यक्रम में विशेष तौर पर दूसरी बार राज्य स्तर पर सम्मानित एच एस जी के राज्य मीडिया आयुक्त हरप्रीत शर्मा और राज्य प्रेस कमीशनर कृष्ण मेहता और राज्य प्रशिक्षण आयुक्त अनिल शर्मा ने बताया की गत तीन वर्षों के दौरान स्काउट्स ने मानवता की सेवा की है और कोरोना काल में मरीजों को बीमारियों से बचाने के लिए मानवता का संदेश देते हुए कड़ी मेहनत से नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ किया। स्काउट्स ने अपनी अधिकतम परिश्रम और लोगों को कम से कम असुविधा होने के लिए कोरोना काल में दवाईंया, ऑक्सीजन सिलेन्डर, मास्क व अन्य समाग्री उपलब्ध करवाने में सहयोग किया।
हरियाणा निवास चंडीगढ़ में आयोजित हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में जिला पंचकूला से डिप्टी डी ई ई ओ कुलभूषण शर्मा,जिला सचिव संजीत कादयान, जिला से प्रदेश प्रैस कमिश्नर कृष्ण मेहता,प्रदेश मीडिया आयुक्त हरप्रीत शर्मा,प्रदेश प्रशिक्षण आयुक्त और कार्यक्रम सहयोगी संयोजक अनिल शर्मा, जिला यमुनानगर से जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, नूहं जिले से हिंदुस्तान स्काउट एव गाइड की जिला कार्यकारिणी जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अब्दुल रहमान खान, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार यादव, जिला सचिव निकिता खुराना, जिला प्रशिक्षण आयुक्त जय सिंह, आईटी सेल मनीष कुमार भारद्वाज, जिला संगठन आयुक्त किशोर जावलिया, जिला प्रशिक्षिका करिश्मा को महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राज्य सचिव नवीन जयहिंद एवं कोषाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने बताया कि नूहं मेवात की जिला कार्यकारिणी ने कोरोना काल में एक अतुलनीय समाज सेवा का बीड़ा उठाया हुआ था। उन्होंने भोजन बांटना, रक्तदान शिविर लगाना, कोरोना की टेस्टिंग कराना आदि में बढ़-चढ़कर भाग लिया और हाल ही में एक विशाल रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया था। जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अब्दुल रहमान ने उनका धन्यवाद किया और जिले की तरफ से उनको आश्वस्त किया कि हिंदुस्तान स्काउट एव गाइड द्वारा जो भी कार्यक्रम जिले में आयोजित कराये जाएंगे उसमें जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से हर संभव टीम की मदद और सहयोग किया जाएगा। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार यादव ने समस्त टीम को शुभकामनाएं दी और और अब तक के किए गए अच्छे कार्यों की प्रशंसा की।