हरियाणा/चंडीगढ़ वासु के मेहता – होम्योपैथी सिर्फ बड़ों के लिए नहीं बल्कि बच्चों के विभिन्न रोगों के लिए भी कारगर है। होम्योपैथी पद्धति फायदेमंद होने के साथ-साथ इसका कोई नुकसान भी नहीं है। यह पद्धति बिमारियों से लडऩे में मदद करती है। इस बारे में जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में तैनात होम्योपैथिक चिकित्सक गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. सोमा चक्रवर्ती ने बताया कि होम्योपैथी इलाज को बच्चों के लिए इसलिए भी प्राथमिकता दी जाती है कि क्योकि ये बच्चों की किसी भी बिमारी को जड़ से खत्म करने के लिए काम करती है। इसके साथ ही होम्योपैथी इलाज के दौरान बच्चों को दी जाने वाली दवा बच्चे के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करती है। जिससे बच्चे किसी भी बिमारी से लडऩे में सक्षम बनते है। बच्चों को ये दवा अच्छी भी लगती है क्योंकि ये आसानी से ली जा सकती है। डॉ. सोमा ने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में कई गम्भीर बिमारियों का इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया होम्योपैथी पद्धति से एलर्जिक टानसीलाइटस/गले में संक्रमण, सांस लेने में दिक्कत, दस्त व चमड़ी रोग तथा बच्चे के चिड़चिड़े स्वभाव यानि बिहेवेयर इश्यू सम्बंधी समस्या का समाधान होम्योपैथी द्वारा किया जा सकता है। होम्योपैथी एक सफल, सुलभ और सरल इलाज पद्धति है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.