पूंडरी नगरपालिका की चेयरमैन रही संतोष खुराना ने 21 फरवरी को घरेलू कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

जिसके बाद से चेयरमैन का पद खाली पड़ा हुआ था। चेयरमैन द्वारा 25 नवंबर 2021 को चंडीगढ़ में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में जजपा ज्वाइंन की थी, तभी से उनका हटाया जाना तय माना जा रहा था। स्थानीय विधायक रणधीर गोलन से बढ़ी दूरियां और जजपा में चले जाने के बाद से ही पालिका के कार्यों को लेकर राजनीति शुरू हो गई थी।

जिसके बाद से विधायक समर्थित 7 पार्षद भी चेयरमैन से काफी नाराज चल रहे थे। शेष 6 पार्षदों में से भी अधिकतर ने विधायक को समर्थन कर दिया था। राजू ढुल पाई ने विधायक पर आरोप लगाए थे कि पार्षदों बहुमत होने के बावजूद भी जानबूझकर विधायक चेयरमैन का चुनाव नहीं करवा रहे है।