सिद्धार्थ राव बहादुरगढ़ – नगर निकाय चुनावों में इंडियन नेशनल लोकदल से चेयरपर्सन पद की दावेदार मोनिका राठी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत शहीद बिग्रेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में खिलाडिय़ों के बीच पहुंचकर की और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। स्टेडियम में पे्रक्टिस करने आए खिलाडिय़ों ने उन्हें जीत का भरोसा दिलाया।मोनिका राठी ने कहा कि वर्तमान व पूर्व की सरकारों व नगर परिषद ने खिलाडिय़ों के मान-सम्मान के लिए कुछ नहीं किया और न ही स्टेडियमों में खिलाडिय़ों को कोई सुविधा दी गई। उन्होंने कहा कि सरकारों व नगर परिषद ने खिलाडिय़ों को सुविधा न देकर उनके भविष्य के खिलवाड़ करने का काम किया, जिस कारण खिलाडिय़ों का मनोबल टूटता जा रहा है। खिलाडिय़ों में सरकार व नगर परिषद के प्रति भारी रोष व्याप्त है। मोनिका राठी ने कहा कि उनके चेयरपर्सन बनने के बाद खिलाडिय़ों के लिए शहीद बिग्रेडियर होशियार सिंह स्टेडियम व डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में दो इंटरनेशनल स्तर के सिंथेटिक ट्रेक बनवाए जाएंगे। इसके अलावा खिलाडिय़ों को सभी मूलभूत सुविधाएं, जिसमें शौचालय, पेयजल व लाइटों की विशेष सुविधा शामिल होंगी। जिससे खिलाड़ी बिना किसी गतिरोध के खेलों की तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता जीतने वाले खिलाडिय़ों को नगर परिषद के द्वारा सम्मानित करने का काम भी किया जाएगा। यहां प्रेक्टिस करने वाले खिलाडिय़ों ने कहा कि इनेलो चेयरपर्सन उम्मीदवार मोनिका राठी ने सबसे पहले उनके बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं जानी और उन्हें हल कराने का वादा किया। इसलिए खिलाड़ी मोनिका राठी के पक्ष में मतदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.