समाचार निर्देश एस डी सेठी – भारतीय क्रीकेट टीम के पूर्व कप्तान और 1983 में विश्व क्रिकेट कप के विजेता कपिल देव के 29 मई को बैट बाॅल को छोडकर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की झाडू थामने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कपिल देव पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने गए थे। उसी के मद्देनज़र उनके हरियाणा से आप में शामिल होने की संभावना प्रबल हो गई है। ज्ञात हो कि कपिल. देव को हरियाणा का हरिकेन कहा जाता है। कपिल देव के आप में जाने से भाजपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के समीकरण बिगड़ने की वजह से सांसे अटकी पडी है। उधर आप के कार्यकर्ताओं के हौंसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। उनका मानना है कि कपिल देव की आप की कप्तानी थामने से हरियाणा में तमाम राजनीतिक टीमों को असानी से पटखनी लग सकेगी और हरियाणा की सत्ता का कप हमारे कब्जे में होगा।