लाडवा मानव गर्ग : मंगलवार दोपहर लाडवा-इन्द्री मार्ग पर लगभग साढ़े 12 बजे उस समय अफरा-तफरी व दहशत का माहौल पैदा हो गया। जब एक आईलेट्स सेन्टर के बाहर दो नकाबपोश युवकों ने काले रंग की सप्लेंडर मोटरसाईकिल पर आकर ताबड़तोड़ हवा व सेन्टर के शीशों पर गोलियें दागनी शुरू कर दी। लाडवा-इन्द्री मार्ग पर 3सी चैतन्य करियर कंसलटेन्ट आईलेट्स सेंटर पर दो नकाबपोश युवकों ने मंगलवार दोपहर ेअंधाधुंध फायरिंग की। हमलावरों ने सैंटर पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई। गोलियों से सेंटर के बाहर लगे शीशे चकनाचूर हो गए। गणिमत रही कि सैंटर के किसी भी स्टॉफ सदस्य व छात्र-छात्राएं को कोई गोली आदि नहीं लगी। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। लेकिन उस समय उनमें भारी दहशत का माहौल बन गया। लाडवा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। एएसपी करण गोयल के साथ लाडवा डीएसपी जय सिंह, लाडवा थाना प्रभारी सत्यनारायण, सब इंस्पैक्टर बलराज सिंह भी मौके का मुआयना किया और सेंटर के प्रबंधक व मालिकों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने जब सेंटर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो सेंटर के बाहर लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा बंद पाया। जब कि अंदर लगे कैमरे से पूरी वारदात रिकार्ड हुई पाई गई। बाइक चला रहा युवक काला धारीदार लोवर पहने हुए था। जबकि पीछे बैठा युवक आधी बाजू का सफेद कुर्ता-पजामा पहने हुए बताया जाता है।
- दो युवक आए थे मुंह लपेटकर आते ही फायरिंग शुरू कर दी: प्रबंधक
सेन्टर के प्रबंधक सुनील कंबोज ने बताया की मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे एक काली स्प्लेंडर बाइक पर दो सिख युवक सेंटर के बाहर पहुंचे। उन्होंने अपने मुंह लपेट रखे थे। सेंटर के बाहर दोनों युवकों ने गालियां चला दी और सेंटर की ओर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद दोनों युवक बाइक पर शहर के अंबेडकर चौंक की ओर फरार हो गए। उन्होंने बताया की सेंटर पर मौजूद सभी कर्मचारी व छात्र-छात्राएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।
- किसी के साथ नहीं है कोई भेदभाव: शर्मा
सेन्टर के मालिक राजीव शर्मा ने कहा कि लगभग पिछले 20 साल से लाडवा में सेन्टर चला रहे हैं। पिछले लगभग पांच साल पहले ही हमने अपना नया सेन्टर यहां पर बनाया है। किसी के साथ भी न तो हमारी कोई रंजिश है और न ही किसी के साथ कोई भेदभाव वाली बातचीत है न ही किसी का हमारे पास फिरौती आदि के लिए फोन आदि आया है। हमें नहीं मालूूम कि यह जो दो युवक फायरिंग करकर गए हैं कौन है और न ही इनके साथ हमारा कोई लेन-देन है।
हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया जाएगा: डीएसपी
डीएसपी जय सिंह ने कहा कि हमलावरों को शीघ्र ही गिरफ्तार करके मामले को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने वहां से चलाई गई गोलियों के लगभग 11 खोल बरामद किये है।
- जल्द होंगे हमलावर गिरफ्तार: एसपी
कुरूक्षेत्र से मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला ने कहा कि जिन दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेन्टर मालिकों की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तालाश शुरू कर दी गई है।