समाचार निर्देश,नई दिल्ली राजकुमार पोद्दार दिल्ली – बवाना जे जे कॉलोनी में सफलाई की गंदा पानी आने से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, लोगो मे अक्रोस बना हुआ हैं, लोग बीमार होने की आशंका है, वहा के लोगों का कहना हैं कि दिल्ली मे चुनाव नहीं होने से दिल्ली सरकार साफ़ पानी नही दे रहे हैं या कहीं पानी की पाइप फटी है इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है, जेजे कॉलोनी निवासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, लोगों का ये भी कहना हैं कि दिल्ली सरकार को अब दिल्ली की चिंता नहीं है।